एक डायन के बदले की कहानी भाग 1- Real Dayan Story in hindi - horror story hindi

 

डायन का बदला Dayan Story Hindi

यह डायन की कहानी नांदेड इलाके के रायपुर क्षेत्र की हैं जहाँ कई सारी डायनों का बसेरा हैं। यहाँ की डायने लोगों को वश में करके उन्का खुन पीकर अधिक आयु की एक तरह से अमर हो जाती हैं। जिस स्थान पर डायन रहती हैं वहाँ के पुरुषों को अधिक धोखा बना रहता हैं।


डायन के बदले की कहानी - Dayan Story in Hindi 

रायपुर के छोटे से गांव में रहने वाली एक डायन बहुत शक्तीयों की लालच में गांव की कई लडकीयों को अपने वश में करके डायन बनाकर अपने कार्य के लिए उपयोग में लाती हैं। जो भी डायनों के बिच में आ जाता हैं उन्हें वह अपने साथ ले जाकर मार देती हैं ऐसे हीं कुल 16 लोगों को मार देती हैं।

कुछ समय बाद जब खंडहर हो चुकी कोठरी में लोग जाते हैं वापस लौटकर नहीं आते। कई लोग जान बुझकर उस कोठरी में जाकर डायनों का शिकार हो जाते हैं। जब 6 तांत्रिक कोठरी में जाकर डायनों को कैद करना चाहा तो वे भी बच नहीं पाते और बेरहमी से मारे जाते हैं। 

इस घटना के कई दिनों बाद कुछ बदमाश एक सुंदर महिला को छेडखानी करके मार देते हैं। यहीं लडकी एक डायन बनकर अपने दोषीयों के रास्ते से जाने वालों को धोखे से मार देती हैं। इसके बाद जिस किसी ने भी उस गांव के पेडों को काटने की कोशिश की वह डायनों के हाथों मारे गए।

डायना का बदला हिंदी कहानी - Dayan Story


कहानी की शुरुआत नांदेड के रायपुर क्षेत्र से होती हैं। रायपुर क्षेत्र के एक गांव में कई 100 वर्षों पहले कई सारी डायने कब्जा जमाकर बैठी हैं। यहाँ तक की उस क्षेत्र में डायने एक समाज बनाकर रहती हैं जिस कारण क्षेत्र को डायन बसेरा के नाम से जाना जाता हैं। डायने वास्तव में पुरुषों का खुन पीकर अधिक आयु का बनने का प्रयास करती हैं और कई बार यह डायने लोगों की निर्मम हत्या कर देती हैं।

एक दिन रायपुर के उस क्षेत्र में कुछ लोग मस्ती मजाक करते हुए चले जाते हैं। उन्हें आपपास का वातावरण अजीब सा लगना शुरु हो जाने से दिल की धडकने तेज हो जाती हैं जैसे कोई उन्हें चारों ओर से घेरे हुए हैं। उन लोगों की नजर पास आती हुई कई डायनों पर पडती हैं। अपनी जान बचाने के लिए चिखते चिल्लाते हैं और भागने का प्रयास करते हैं मगर पहले से घेर चुकी डायने उन लोगों को आसानी से पकड लेती हैं।

थोडी देर बाद डायने उन्हें अपने क्षेत्र में ले जाकर मार देती हैं और देखते देखते लोगों का सारा खुन चुसते हैं। लोगों का ताजा खुन शरीर में जाने से डायनों की शक्तीयाँ बढ जाती हैं उसके साथ हीं वे पहले से अधिक सुंदर होने से आयु भी कई वर्ष तक बढ जाती हैं। अगले दिन 10 लोगों में से केवल 6 लोगों की लाशे बिना रक्त की पाई जाती हैं मगर अन्य चार लोग मारे जाते हैं।

इन घटनाओं से आसपास के लोगों में डायन को लेकर अधिक डर बैठ जाता हैं। यहीं डायने अपना सुंदर रूप बनाकर राह चल रहे लोगों को जाल में फँसाकर अपने साथ ले जाकर मार देती हैं। इस कारण कोई भी व्यक्ती सुनसान सडक पर अकेले जाने से डर जाते हैं। सडक के पास लगाया बोर्ड होने के बाद भी हादसे होने बंद नहीं होते। डायनों द्वारा हर बार लोगों को अगवा करे जाने से सब परेशान हो जाते हैं क्या करें और क्या ना करें समझ नहीं आता।

उस गांव में डायन जैसी बातों को अंधविश्वास कहने वाले कुछ लोग बहादुरी वैज्ञानिकता में आकर श्रापित माने जाने वाले पेडों पर किल ठोक देते हैं। गांव के कई लोग उन्हे समझाने का प्रयास करते हैं लेकीन रोकने में भी विफल हो जाते हैं। इस कारण उन लोगों खुद की हालत पर छोड दिया जाता हैं। उसके अगले दिन उसी पेड के पास किल ठोकने वाले लोगों की लाशे बेजान पडी मिलती हैं।

उसी गांव की कई लडकीयाँ डायनों की बातों में अधिक रुची लेने लगती हैं। उनके घर वाले उन्हें बहुत समझाने का प्रयास करते हैं फिर वे लडकीयाँ शक्तीयाँ पाने की ईच्छा से बाल खुले छोडकर रात में घुमने लगती हैं। नांदेड के जिस गांव में डायनों का पुरा राज्य बसा हुआ हैं उन्में से एक डायन खुले बाल छोड घुम रहीं लडकीयों को अपने वश में कर लेती हैं।

वह डायन उन लडकीयों को अपनी तरह डायन बनाकर रखती हैं। डायन बन चुकी लडकीयाँ अमर बने रहने के लिए लोगों का शिकार करके खुन पी जाती हैं। इस घटना के बाद अधिकतर पुरुष लापता हो जाते तब रात के समय पुरुषों के बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाया जाता हैं। इस घटना के बाद कुल 42 ऐसे मामले दर्ज कराए गए जिन्में पुरुष गायब हो चुके हैं। कोई नहीं जान पाया की आखिर उन पुरुषों के साथ क्या हुआ जिंदा हैं या नहीं ?

वहाँ स्थानिक लोग बताते फिरते हैं गांव के पेडों पर डायन रहती हैं गलती से पेड मत काटो फिर भी कई लोगों ने बात न मानकर पेड काटना शुरु किया। कुछ लोग पेड काटते हुए अचानक मर गए और कुछ पेड काटने के बाद। सारी घटनाओं को देखते श्रापित माने जाने वाले उस क्षेत्र के पेडों को काटने पर प्रतिबँध लगाते हैं।

नांदेड के उसी गांव में बंद पडी हवेली के अंदर एक कोठरी हैं जहाँ डायनों के साथ अन्य रहस्यमयी जीव भी रहते हैं जो जाता हैं वापस नहीं आता। कुछ दिनों बाद जैसे हीं 16 से अधिक लोगों की मौत हो जाने पर हवेली को बंद कर कर दिया जाता हैं फिर भी कई तांत्रिक उस हवेली की कोठरी में जाकर वश में करने के प्रयास में मारे जाते हैं। इस कारण अन्य तांत्रिक उस कोठरी में जाने से मना कर देते हैं।

उसी गांव में सालों पहले अमावस्या और पौर्णिमा के दिन भयानक घटना होने से गांव के लोग उन दिनों बाहर निकलने से बचते हैं। जैसे हीं अमावस्या पौर्णिमा आ जाती हैं कोई भी पुरुष गलती से भी घर से बाहर नहीं निकलते खिडकी दरवाजे बंद कर देते हैं। अन्य दिनों में पुरुष कैसे भी करके रात में बाहर चले जाते हैं। 

ऐसे हीं एक दिन रास्ते से जाने वाली एक सुंदर लडकी को कुछ लोग जबरदस्ती छेडखानी करके मार देते हैं बाद में वहीं लडकी डायन बनकर अपने दोषीयों को जाल में फँसाकर उनका रक्त पीकर चिरफाड करके मार देती हैं तब से वह लडकी उसी रास्ते पर लिफ्ट माँगती नजर आती रहती हैं।

उसी गांव के एक लडके रजत को घर आते समय ऐसा लगता हैं जैसे कोई उसका पीछा कर रहा हैं। पीछे मुडकर देखने पर कोई दिखता नहीं। रजत को ऐसा लगता हैं अचानक बाइक पर कोई बैठा हुआ हैं पर उस्पर ध्यान नहीं देता कुछ दूर चले जाने के बाद गाडी रोककर देखता हैं तो कोई नहीं मिला। फिर वह समझ गया शायद गाडीपर डायन या अन्य कोई बुरी शक्ती होगी। इसके बाद रजत रात में किसी को लिफ्ट देने से मना करता हैं।

दोस्तों हमारी आज की कहानी " डायन का बदला - Dayan Story in hindi " समाप्त हो जाती हैं। अगर आपको डायन के बदले की कहानी पसंद आए तो comment करके हमें अवश्य बताए।

डायन के बदले की कहानी - Dayan hindi story

Dayan hindi story moral in hindi
सीख - " किसी भी सुनसान जगह पर नहीं जाना चाहिए और अनजान व्यक्ती से ऐसे स्थानों पर संभलकर निर्णय लेना चाहिए "



ऐसी हीं अन्य हिंदी कहानीयों को पढने के हमारी Website cosmickingmultiverse blogpost com को अवश्य भेट दे सकते हैं।

अगर आपके पास कोई कहानी हैं तो हमें email करके भेज सकते हैं। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

होस्टेल लायब्रेरी का भूत की कहानी - Ouija board real cases - Hostel horror stories in hindi